रेवाड़ी के गाँव जैनाबाद से शनिवार की शाम नौवीं क्लास में पढने वाला छात्र मयंक संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गया है. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आज रेवाड़ी –महेद्रगढ़ रोड़ जाम कर दिया और बच्चे को जल्द तलाश करने की मांग की.ग्रामीणों ने डहीना बस स्टैंड पर जाम करके नारेबाजी की. जिसके बाद डीएसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक मयंक नाम का बच्चा घर से कोल्डड्रिंक लेने के लिए दुकान पर गया था. लेकिन वापिस घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी चैक किये. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा.
फिर डहीना पुलिस चौकी में शिकायत दी गई. पुलिस परिजनों के साथ बच्चे की तलाश करने के लिए आस-पास के इलाके में गई फिर भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद आज ग्रामीणों ने रोड़ जाम करके रोष जाहिर किया और पुलिस पर दबाव बनाया कि बच्चे को तलाशने में मदद करें.