Home रेवाड़ी बावल में कुदरत का कहर : आँधी के साथ ओलावृष्टि ने...

बावल में कुदरत का कहर : आँधी के साथ ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, फसल बर्बाद, पेड़ -बिजली के पोल टूटे , पक्षी मरे

20
0
bawal today news

रेवाड़ी के बावल इलाके में बीती रात आँधी के साथ हुई भारी ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। आँधी के साथ भारी ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को तबाह कर दिया है और काफी पक्षी भी  मारे गए हैं ।  इतना ही नहीं काफी पेड़ और बिजली के पोल भी टूट गए। फसल के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने मुआवजे की मांग की है.  वहीँ पटवारियों ने भी खराब हुई फसल का जायजा लिया है।

 

बता दें कि शुक्रवार सुबह से इलाके में रुक- रुककर बारिश हो रही थी, लेकिन बीती रात बारिश के साथ ओलावृष्टि और आँधी आफत बनकर आई. जिसने इलाके में भारी नुकसान किया है।

 

तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस कदर कुदरत ने आफत बरपाई है। बावल और धारुहेड़ा ब्लॉक के काफी गांवों में भारी नुकसान हुआ है.  जहां फसल खराब हो चुकी है , पेड़ और बिजली के पोल टूट गए,  एक – दो जगह मकान में भी नुकसान हुआ है. बावल के पास झाबुआ जंगल है.  जहां काफी पक्षी मारे भी गए है।

 

ग्रामीण मारे हुए पक्षी हाथ में उठाकर दिखा रहे है कि ऊपर वाले ने किस कदर मार की है। वहीँ इलाके के पटवारियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में जाकर नुकसान का जायजा लिया है। जिनका कहना है कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के पास भेजी जाएगी ताकि किसानों को मुआवजा दिलाया जा सके।

ग्रामीणों ने कहा कि पेड़ टूटने के कारण रस्ते बंद हो गए, बच्चे स्कूल नहीं जा सकें और युवा ड्यूटी नहीं जा सकें, बिजली की पोल टूटने से बिजली नहीं है तो पानी भी नहीं आया है।