प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी, डहीना व खोल खण्ड के प्रतिभागियों का आयोजन बाल भवन रेवाड़ी में, नाहड़ व जाटूसाना खण्ड के लिए बाल भवन कोसली तथा बावल खण्ड के लिए बाल भवन बावल में पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 27 सितम्बर 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने-अपने खण्ड में 9:30 बजे रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि बच्चों का चयन (आयु वर्ग, श्रेणीवार) करके भेजा जाना है। इसमें 05-16 वर्ष के सामान्य बच्चों के अलावा 05-18 वर्ष के विशेष बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रीन ग्रुप 5 से 9 वर्ष, व्हाइट ग्रुप 10 से 16 वर्ष तथा स्पेशल ग्रुप जिसके तहत ऐसे बच्चे जो कुछ मानसिक तौर से कमजोर हैं के लिए यैलो ग्रुप 5 से 10 वर्ष व रैड ग्रुप 11 से 18 वर्ष तक के बच्चें भाग ले सकेगें।
इस तरह होगा चयन
प्रत्येक ग्रुप के प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की पेन्टिंग को आगे राज्य स्तर पर चयन के हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चण्डीगढ भेजा जाएगा, जहां पर चयन होने उपरान्त राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमश: 5 हजार, 3 हजार, 2 हजार व 500 रूपये का पुरूस्कार, मैडल व सर्टीफिकेट प्रदान किया जाएगा।