Home हरियाणा अवैध हथियारों के सौदागरों पर नारनौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध हथियारों के सौदागरों पर नारनौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

66
0

नारनौल सीआईए की टीम ने अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे टीम ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। आरोपी की पहचान ताहिर निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन जिला मथुरा यूपी के रूप में हुई है। जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के साथ–साथ अवैध हथियार सप्लाई करने वाले और उनको बनाकर बेचने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया की सीआईए नारनौल ने आरोपित को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपित से 48 अवैध हथियार(देशी कट्टे), 17 कारतूस और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित घर पर ही अवैध हथियार बनाता था और 4 हजार से 5 हजार रुपए तक बेचता था। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित काफी समय से पुराने अवैध हथियार रिपेयर करने का और नए अवैध हथियार बनाने का काम कर रहा था, जिसे सीआईए नारनौल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

 

इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और 79 अवैध हथियार और 25 कारतूस बरामद किए गए हैं और साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।