जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी जिला की नगरपालिका धारूहेड़ा के प्रधान पद उपचुनाव के लिए नपा क्षेत्र में 12 सितंबर 2021 को मतदान के दिन अवकाश की घोषणा की है ताकि उस क्षेत्र के वोटर (श्रमिक व कर्मचारी) अपना वोट डाल सकें।
इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा 12 सितंबर 2021 को रेवाड़ी जिला की नगरपालिका धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव करवाना निश्चित किया गया है। इसलिए राज्य सरकार ने उक्त अधिकार-क्षेत्र में 12 सितंबर 2021 को उपचुनाव के दिन राज्य सरकार के विभाग, बोर्ड, निगम तथा शैक्षणिक संस्थानों तथा सभी फैक्टरी, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानों में अवकाश की घोषणा की है ताकि इन सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी एवं प्रतिष्ठानों के कर्मी अपना वोट डाल सके।