कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान हित में सरकार ने निर्णय लिया है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को पुनः एक बार तीन दिन के लिए और खोल दिया जाए ताकि किसान खरीफ फसलों के पंजीकरण का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड कर सकें।
उन्होंने बताया कि जो किसान किन्हीं कारणों से अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवा पाए थे, वे किसान 22 से 24 सितंबर, 2022 तक (http://fasal.haryana.gov.in) पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे नजदीक के नागरिक सेवा केंद्र पर जाकर विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं और पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अवश्य ले जाएं।