जांचकर्ता ने बताया कि गांव मामडिया अहीर निवासी ताराचंद ने बताया था कि 17 मई 2022 की रात के समय मेरे घर की बैठक के अन्दर से मेरी 25 कट्टे सरसों चोरी हो गई थी। मैंने अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज वगैरा चेक की तो यह चोरी दिनांक रात को समय करीब 1.44 बजे होना पाई गई व मेरे घर के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें एक पिकअप दिखाई दे रही है, जिसके पीछे नम्बर नहीं हैं।
खोल थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने गांव पडतल निवासी अजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसके साथियों व चोरी की फसल के बारे में पूछताछ कर रही है।