जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला जटवाडा वार्ड न. 3 बावल निवासी सुनीता ने शिकायत में बताया कि खेडा मुरार रोड बावल शहीद भगत सिंह पार्क के सामने मेरा खेत है। मेरे खेत में बने कमरे में मैंने सरसों के 32 कट्टे रखे थे। जिनमें करीबन 13-14 क्विंटल सरसों रखी थी। 18/19.12.2022 की रात को मेरे खेत से मेरे कमरे से ताला तोडकर सरसो के 32 कट्टे चोरी कर लिए गये थे।
जो अब तक मै अपने तौर पर पुछताछ करती रही जो मुझे अब पता चला कि मेरी सरसों टाटा मैजिक सवारी टैम्पो जिसको बलजीत उर्फ फुसु निवासी झाबूआ चलाता है, में लोड करके विपिन निवासी मोहल्ला जटवाडा व उसका एक अन्य साथी चोरी करके लेकर गये थे। सरसो उपरोक्त आरोपीयान ने मिलिभगत करके चोरी की है।
बावल थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने एक आरोपी झाबुआ निवासी बलजीत को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार की शाम पुलिस ने दूसरे आरोपी विपिन निवासी मोहल्ला जटवाडा बावल को गिरफ्तार कर लिया है।