नगर निकाय (Municipal) मंत्री डॉ कमल गुप्ता बजट पर चर्चा करने के लिए रेवाड़ी पहुँचे, जहाँ पहले भाजपा जिलाध्यक्ष के निवास स्थान पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पत्रकारों से बातचीत की. जिसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्त्ता और स्थानीय लोगों से बजट पर चर्चा की. डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर तुरंत एक्शन लिया जाता है और एनडीसी की समस्याओं को दूर करने के लिए उनका विभाग लगा हुआ है.
रेवाड़ी नगर परिषद् में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा
रेवाड़ी नगर परिषद् में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा रहा है. और जनता अपने कार्यों को लेकर परेशान है. शहर के हालात कैसे है वो किसी से छूपे नहीं है. हाल में डीएमसी के खिलाफ नगर पार्षदों ने मोर्चा खोला हुआ है. (Municipal) मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि पुरे प्रदेश में समान विकास कार्या जा रहा है. भ्रष्टाचार को लेकर जो भी शिकायत मिलती है उसपर तुरंत कार्रवाई की जाती है.
एनडीसी के लिए जनता परेशान !
निकाय (Municipal) मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि प्रोपर्टी की मैपिंग करने सहित ऐसे तमाम कार्य है. जिनको कांग्रेस कभी नहीं कर पाती. लेकिन उनकी सरकार में साहस है. जो इतना बड़ा कार्य किया. उन्होंने माना कि प्रोपर्टी आईडी में दिक्कत है. जिसके कारण जनता को परेशानी आ रही है, लेकिन वो ठीक करा रहें है.
निकायों में स्टाफ की कमी !
डॉ कमला गुप्ता ने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण भी जनता को दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा सबंधित एजेंसी को भर्ती करने के लिए लिखा हुआ है. वहीँ रेवाड़ी नगर परिषद् को नगर निगम बनाने पर कहा कि अब कोई प्रपोजल सरकार के पास नहीं आया है. और कोसली उपमंडल में नगर पालिका तभी बन पाएगी जब पंचायत अपनी सहमती जता देगी. बता दें कि कोसली में दो गांवों के नामकरण के विवाद के कारण नगर पालिका नहीं बन पा रही है.
निकाय (Municipal) मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने सरपंचों पर लाठीचार्ज करने के मामले पर कहा कि कानून व्यवस्था संभालने के लिए ऐसा करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कुछ चुने हुए सरपंच विरोध दर्ज करा रहे है. जो राजनीति कर रहे है. अगर जनता ई टेंडरिंग का विरोध करेगी तो ये कानून वापिस लिए जाने पर विचार किया जा सकता है.
बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को बताया परिवार की पार्टी
डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है. जिसमें समय पर चुनाव होते है. और पन्ना प्रमुख तक उनका संगठन मजबूत है. लेकिन अन्य पार्टियों केवल परिवार की पार्टियाँ है. कांग्रेस , सपा और मामता की पार्टी को गिनाते हुए उन्होंने उन्हें परिवार की पार्टी बताया. उन्होंने कहा की भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार है. कभी भी चुनाव कराएँ जा सकते है.