Home रेवाड़ी BMG MALL के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

BMG MALL के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

110
0

जांचकर्ता ने बताया कि साहिल पुत्र जयप्रकाश निवासी गांव गोकलगढ ने अपनी शिकायत में बताया था कि 31/12/22 को किसी कार्य से BMG MALL Rewari मे गया था और सुबह 11.00 बजे मैने अपनी मोटरसाईकिल BMG MALL के सामने जो खाली जगह मे खड़ी की थी। वहां से किसी नामपता नामालुम व्यकित ने चोरी कर ली।

पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी देवेंद्र निवासी गुरावड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है।