कहते इस दुनिया में मां-बच्चे का रिश्ता ही सबसे सच्चा होता है। लेकिन हरियाणा के नारनौल में आज ये कहावत में झूठी साबित हो गई। डॉक्टर और स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरे में जब मां की क्रूरता देखी तो वो भी दंग रह गए। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के झुंझनू की रहने वाले दो माह बच्ची को सांस लेने में दिक्कत के चलते नारनौल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। तीन दिन तक डॉक्टर्स ने बच्ची को एसएनसीयू वार्ड में रखकर इलाज किया। बच्ची थोड़ी ठीक हुई तो डॉक्टर्स ने बच्ची को मां को दूध पिलाने के लिए दे दिया।
सब कुछ ठीक था की रात अचानक स्टाफ ने फोन करके डॉक्टर को बताया बच्ची की धड़कन कम हो रही है। जिसके बाद डॉक्टर ने तुरंत बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। बच्ची की हालात को देखकर डॉक्टर भी हैरान थे कि आखिर अचानक क्या हुआ। जिसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। सीसीटीवी कैमरे में जो देखा उसे देखकर सभी के होश उठ गए। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि मां ही बच्ची का गला दबा रही है और गर्दन मरोड़ रही है। जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज दिखाया ।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ मामला दर्ज
पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित मां के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस महिला की ये पहली बच्ची है और इस घटना के बीच एक वजह लग रही है कि महिला बेटी नहीं चाहती थी इसलिए उसने ये कदम उठाया। वहीं डॉक्टर ने कहा कि ये बच्ची पहले भी उनके पास आई थी। उस समय बच्ची के हाथ में फैक्चर था। संभावना है कि मां ने दो माह की मासूम पर पैदा होने के बाद रोजाना सितम किए है।
बहराल डायन मां जेल में पहुंच चुकी है। लेकिन सवाल ये कि आखिर कब तक बेटियों का मारा जाता रहेगा। जबतक जन्म देने वाली मां ही बेटियों की दुश्मन बन जाएगी तो फिर कैसे बेटी बढ़ेगी।