थाना कोसली पुलिस ने घर में घुसकर पैसे व मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के कोसली के भोगल बस्ती निवासी रूपेश उर्फ कानिया के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र फददीराम ने गत 09 जून को पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि मै राजस्थान के धोलपुर जिले के गाँव सेखपुर का रहने वाला हूं तथा वर्तमान मे कोसली नढेडा रोड़ स्थित भोगल बस्ती मे किराए के मकान में रह रहा हूँ। मै पेशे से टाईल पत्थर लगाने का काम करता हूँ। बीती रात मै और मेरे साथ काम करने वाले मेरे तीन साथी कमरे पर सो रहे थे तथा दरवाजा बन्द था। अज्ञात युवक रात मे दीवार फांद कर कमरे मे घुसकर हमारे पांच हजार रूपए व दो मोबाईल फोन चोरी करके ले गया।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान थाना कोसली पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना कोसली पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी रूपेश उर्फ कानिया निवासी भोगल बस्ती कोसली रेवाड़ी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।