थाना शहर रेवाड़ी के अन्तर्गत स्थित जगन गेट चौकी पुलिस ने घर मे घुसकर मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला खासापुरा निवासी साहिल उर्फ चेला के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता नरेश भाटिया निवासी मोहल्ला तोपचीवाडा जिला रेवाड़ी ने अपनी पुलिस मे दि हुई शिकायत मे बतलाया की दिनांक 8/9 सितम्बर की रात को हम अपने घर पर सो रहे थे तब मोबाईल फोन चार्जिंग मे लगा रखा था उस समय एक लड़का मेरे घर से मोबाईल फोन चोरी करके दिवार कूदकर भाग रहा था। तब दिवार कूदते समय हमने उस लड़के को पहचान लिया जिसका नाम साहिल निवासी खासापुरा रेवाड़ी है।
पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाईल फोन चोरी करने वाले आरोपी सहिल उर्फ चेला निवासी खासापुरा रेवाड़ी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को ही अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।आरोपी से चोरी किए मोबाईल फोन की बरामदगी के प्रयास जारी है।