Home स्वास्थ्य जिला में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री लैब वेन करेगी...

जिला में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री लैब वेन करेगी खाद्य पदार्थों की जांच

107
0

जिला में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री लैब वेन करेगी खाद्य पदार्थों की जांच

जिले के लोगों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के संबंध में जागरूक करने के लिए फूड एंड ड्रग्स विभाग द्वारा रेवाड़ी जिले में कलस्टर स्तर पर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री लैब वैन लगाई गई है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह वैन जिला में 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी, जिसमें कोई भी नागरिक इस मोबाईल लैब से अपने खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच करा सकता है, उनके लिए उसी समय पर जांच रिपोर्ट तैयार करके दे दी जाएगी। प्रत्येक सैंपल के लिए नागरिक को 20 रूपये जांच रिपोर्ट के लिए अदा करने होंगे।

डीसी ने बताया कि यह टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के संबंध में आम नागरिकों, थोक विक्रेताओ व दुकानदारों को जागरूक करने के साथ-साथ आमजन की खाने की आदतों तथा खाद्य पदार्थों को किस प्रकार संरक्षित किया जा सकता है इस बारे में विशेष प्रशिक्षण भी देगी।

यह रहेगा कार्यक्रम

रेवाड़ी जिले में यह मोबाईल लैब 6 सितंबर को उपमंडल अस्पताल कोसली व बस स्टैण्ड कोसली, 7 सितंबर को पीएचसी धारूहेड़ा, 8 सितंबर को सब्जी मण्डी रेवाड़ी, 9 सितंबर को सीएचसी गुरावडा तथा 10 सितंबर को सीएचसी नाहड़ उपलब्ध रहेगी ताकि आस-पास के नागरिक सैंपल की जांच करा सकें। 13 सितंबर को सिविल हस्पताल, सेक्टर-3 व 4, 14 सितंबर को मॉडल टाउन ओल्ड कोर्ट रोड़, 15 सितंबर बिकानेर व गंगायचा अहीर , 16 सितंबर को मोहल्ला कुतुबपूर व नाईवाली चौक, 17 सितंबर को मोहल्ला महावीर नगर कालका रोड़ रेवाड़ी, 20 सितंबर को आनंद नगर तुर्कियावास रोड़, 21 सितंबर मैन मार्किट बावल, 22 सितंबर को मैन मार्किट धारूहेड़ा, 24 सितंबर मैन मार्किट डहीना, 27 सितंबर मैन मार्किट खोरी, 28 सितंबर को सिविल हस्पताल रेवाड़ी, 29 सितंबर को गढ़ी बोलनी मार्किट, 30 सितंबर सिविल हस्पताल व लॉकल ऐरिया में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री लैब वेन द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी।