गांव डूंगरवास में एक घर में घुस कर नगदी व मोबाइल चोरी करने के मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के गांव अहमदपुरी निवासी अमित के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव डूंगरवास निवासी नरेश शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि 27 सितंबर की रात दो मोबाइल अपने बेड पर रख कर सो गया था। मेरे मकान में किराएदार जिसका नाम अवनीश कुमार गांव कस्वईया जिला बदायूं उत्तर प्रदेश जो ऊपर के कमरे में रहता है। अगले दिन सुबह अवनीश का मोबाइल गायब मिला। अवनीश ने उन्हें मोबाइल चोरी होने के बारे में बताया तो नरेश ने भी देखा कि बेड पर रखे उसके दोनों मोबाइल गायब है। सोफे पर रखी पेंट की जेब से भी 15 हजार रुपये चोरी हो गए थे। बाहर घर में चेक करा तो रेंजर साइकिल भी नहीं मिली।
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित मेरठ के गांव अहमदपुरी निवासी अमित को गिरफ्तार कर लिया है।