Home राजनीतिक Rewari: विधायक ने विस में उठाया रेवाड़ी व धारूहेड़ा के बस स्टैंड...

Rewari: विधायक ने विस में उठाया रेवाड़ी व धारूहेड़ा के बस स्टैंड का मुद्दा

87
0

Rewari: विधायक ने विस में उठाया रेवाड़ी व धारूहेड़ा के बस स्टैंड का मुद्दा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रश्र काल के दौरान रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने रेवाड़ी व धारूहेड़ा के बस स्टैंड पर सवाल पूछते हुए कहा कि धारूहेड़ा का बस स्टैंड जहां जर्जर हालत में है और सार्वजनिक उपयोग के लायक नही है। वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी बस स्टैंड का निमार्ण रेवाड़ी के सैक्टर 12 में होना है। ये दोनों कब तक बनकर तैयार हो जाएगें। इस पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने माना कि धारूहेड़ा का बस स्टैंड सार्वजनिक उपयोग के लायक नही हैं और रेवाड़ी बस स्टैंड का भी कार्य शुरू होगा। लेकिन परिवहन मंत्री से बार-बार पूछने पर उन्होंने कहा कि लगभग 2 साल और लगेंगें बस स्टैंड को बनने में, इस पर विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि मंत्री जी आप ये मान रहे हैं कि दोनों बस स्टैंड बनने हैं।रेवाड़ी बस स्टैंड तो कांग्रेस के शासन काल में ही पास हो चुका था जिसके लिए जगह भी चिंहित हो चुकी है।

कांग्रेस शासनकाल में मेरे पिता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बस स्टैंड को पास करवा दिया था और जमीन अधिग्रहण भी हो चुकी है। लेकिन कार्य क्यों नही शुरू हो रहा है। जबकि पिछले 7 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन आज तक एक ईंट भी वहां पर नही लग पाई है। अब भी आपको 2 साल और लगेगें तो साफ है कि आप बस स्टैंड को बनवाना ही नही चाहते हैं।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा सरकार नारा तो देती है सबका साथ सबका विकास, लेकिन करते हैं सबसे ज्यादा भेदभाव। यदि सरकार चाहती तो दोनों बस स्टैंड अब तक तैयार हो सकते थे। लेकिन सरकार की मंशा नही है। बीते 7 साल में भाजपा सरकार बस स्टैंड का कार्य भी शुरू नही करवा पाई है, जबकि परिवहन मंत्री स्वयं मानते हैं कि धारूहेड़ा बस स्टैंड तो सार्वजनिक उपयोग के लायक भी नही है। वहीं रेवाड़ी में जाम की समस्या आम हो गई है और जाम की समस्या के समाधान के लिए रेवाड़ी प्रशासन द्वारा सरकुलर रोड़ को वन वे कर दिया है जिससे जनता बहूत परेशान हो रही है। यादव ने कहा कि यदि रेवाड़ी का बस स्टैंड शहर के बाहर बन जाए तो जाम की समस्या का समाधान भी हो जाएगा। लेकिन सरकार को जनता की समस्या से कोई सरोकार नही है।