Home राजनीतिक डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति की मांग को लेकर विधायक लक्ष्मण यादव...

डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति की मांग को लेकर विधायक लक्ष्मण यादव ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात

71
0

डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति की मांग को लेकर विधायक लक्ष्मण यादव ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की। इस संबंध में  यादव ने संबंधित अधिकारियों से भी मिलकर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने को लेकर बात की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसी कड़ी में एक रैक के माध्यम से आज रेवाड़ी के सभी सेंटरों पर खाद पहुंच जाएगा।
 विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि बिजाई के समय खाद की मांग में एकाएक तेजी आ गई। जिसके चलते भारी संख्या में किसान एकसाथ खाद लेने पहुंच रहे हैं। जिससे अचानक पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाई। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वह खाद का स्टोर न करे। जितनी आवश्यकता हो, उतनी ही खाद लें। किसान दो बार में भी खाद ले सकते हैं, क्योंकि गेहूं की बिजाई में अभी समय है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी खाद की मांग को लेकर वे सीएम से मुलाकात कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि निकटवर्ती झज्जर जिले से भी खाद की आपूर्ति कराई जा रही है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाएगा। विधायक ने  खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों से भी मुलाकात की। कोसली विधायक  यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि  किसानों को आने वाले समय में खाद के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाएगा।