Home राजनीतिक MLA चिरंजीव राव ने साधा मनोहर सरकार पर निशाना

MLA चिरंजीव राव ने साधा मनोहर सरकार पर निशाना

66
0

MLA चिरंजीव राव ने साधा मनोहर सरकार पर निशाना

रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा मुख्यमंत्री हेलिकोप्टर की बजाये सड़क से आते और रेवाड़ी की बदहाली देखते ,

चिरंजीव ने कहा आईजीयू में जिन विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने 2017 में शिलान्याश किया था, उन्ही कार्यों का मुख्यमंत्री एक बार फिर शिलान्याश कर गए ,

दिल्ली रोड़ स्थित पुलिस लाइन के पास सड़क के गड्ढो को भरने में फेल हुई सरकार,

विधायक ने कहा मुख्यमंत्री उन्हें विधायक फंड को लगाने की अनुमति दे वो सड़क को ठीक करा देंगे,

केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह पर भी साधा निशाना, बोले यहाँ राव इन्द्रजीत की पूछ खत्म हो रही है तो झज्जर में कर रहे है रैली .