रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल ततारपुर इस्तमुरार में औचक निरिक्षण किया इस दौरान उन्होंने स्कूल में साफ सफाई, पीने के पानी, शौचालय सहित क्लास रूम, अध्यापकों का पढाने का तरीका और उपस्थिति रजिस्टर इत्यादी का निरिक्षण किया। वहीं स्कूल की तरफ से भी काफी समस्याएं विधायक चिरंजीव राव के सामने रखी गई जिनमें बसों की कमी, जमीन की कमी तथा सफाई कर्मचारियों की कमी इत्यादि हैं। चिरंजीव राव ने मौके पर ही रेवाड़ी के जी एम, हरियाणा रोडवेज को मौके पर फोन कर रूट पर बसों को बढाने के लिए कहा और बी डी ओ, धारूहेडा को भी जमीन की समस्या का समाधान कराने को कहा वहीं विधायक चिरंजीव राव ने आश्वासन दिया कि सी एस आर के तहत अन्य समस्याओं का समाधान भी करवाया जाएगा।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस सरकार के शासनकाल में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों को खोला गया था। सामान्य परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक संघर्ष करना पडता है। इसलिए कांग्रेस सरकार ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों को खोला था हमारी कौशिस रहेगी कि आगे भी इन स्कूलों की संख्या में ईजाफा किया जाएगा जहां पर बच्चें अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके।
राव ने कहा लॉकडाउन की वजह से बच्चों को पढाई में काफी नुक्सान उठाना पड़ा है जिसकी भरपाई के लिए सरकार को व शिक्षकों को ध्यान देना पडेगा वहीं हमारी भी कोशिश रहेगी कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाए और बच्चों की पढाई के साथ कोई कोताही नही बरती जाए। इसी कड़ी में मैंने यहां पर औचक निरिक्षण किया मैंने बहूत से बच्चों से भी बात करी है और स्कूल का क्लास रूम से लेकर, शौचालय इत्यादि का दौरा किया है और जो भी खामियां मिली उनके सुधार के लिए प्रिंसिपल को बोला है और स्कूल की जो समस्याएं थी उसके लिए संबंधित विभाग को बोल दिया गया है।