Home रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जता सावधानी...

विधायक चिरंजीव राव ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जता सावधानी बरतने की अपील

64
0

विधायक चिरंजीव राव ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जता सावधानी बरतने की अपील

रेवाडी में बढ रहे डेगूं के केसों को लेकर विधायक चिरंजीव राव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी कोरोना की दूसरी लहर खत्म ही हुई थी कि डेंगू अपने पैर पैसार रहा है। पिछले 15 दिनों से डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में डेंगू ने सैंकडे का आकडा पार कर लिया है। ऐसे में हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने आस-पास पानी इकट्टा न होने दें साथ ही कूलर और पानी की टंकियों की निरंतर सफाई करें।
विधायक चिरंजीव राव ने फोगिंग के लिए जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह से बात की और कहा कि गांवों सहित शहरी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर फोंगिग का कार्य किया जाए।  राव ने फौगिंग के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के नंबरदारों व ग्राम सचिवों की मदद लें व शहरी क्षेत्र के रियाहशी क्षेत्रों व पार्कों में अगले 2 से 3 दिन में फोगिंग का कार्य हो जाना चाहिए। आज विधायक चिरंजीव राव रेवाडी विधानसभा में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे और समस्याएं सुन रहे थे।
चिरंजीव राव ने कहा कि हांलाकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के मरीजों के संख्या सौ के आस-पास बताई जा रही है। लेकिन ये आंकडे शायद गलत बताएं जा रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से गांव व शहर में सुनने में आ रहा है उससे साफ पता चलता है कि डेंगू के मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के आंकडों से कही ज्यादा है, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नही है। हल्का बुखार होते ही तुरंत दवाई लें और यदि 2-3 दिन में बुखार नही जाता है तो अपने खून की जांच कराएं।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि डेंगू के मरीजों को प्लेटलेटस रिकवरी करना मुख्य होता है और जिले में प्लेटलेटस किट की कमी भी चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। चिकित्सक मरीजों का जीवन प्लेटलेटस चढाकर ही बचा रहे हैं। ऐसे में यदि प्लेटलेटस किट की कमी होगी तो हालात कोरोना जैसे हो सकते हैं। क्योंकि कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से बहूत से लोगों की जाने गई थी। इसलिए स्वास्थ्य विभाग को समय रहते हुए अपने इंतजाम करने होगें।