Home रेवाड़ी रेवाड़ी प्रोपर्टी सर्वे में धाँधली, पार्षदों ने दौबारा सर्वे की मांग

रेवाड़ी प्रोपर्टी सर्वे में धाँधली, पार्षदों ने दौबारा सर्वे की मांग

84
0

रेवाड़ी प्रोपर्टी सर्वे में धाँधली, पार्षदों ने दौबारा सर्वे की मांग

रेवाड़ी शहर में प्रोपर्टी सर्वे के लिये काम करने वाली कम्पनी के खिलाफ मंगलवार को रेवाड़ी नगर पार्षद लामबंध हुए और कंपनी सुपरवाइजर के खिलाफ मोर्चा खोला. नगर पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम नगर परिषद चेयरपर्सन को ज्ञापन सौंपकर की  है कि रेवाड़ी शहर में प्रोपर्टी के सर्वे के दौरान धांधली हुई है. इसलिए दौबारा किसी दूसरी कम्पनी को ठेका देकर सर्व कराया जाएँ.

 

पार्षदों ने कहा कि याशी नाम की कंपनी को हरियाणा में प्रोपर्टी का सर्वे करने का कांट्रेक्ट दिया हुआ है. जिसका रेवाड़ी का सुपरवाइजर विनोद ने गलत प्रोपर्टी का डाटा तैयार किया है. उनके वार्ड के लोग प्रोपर्टी आईडी से सबंधित जानकारी ठीक कराने पार्षदों के पास आते है और जब वो कम्पनी के सुपरवाइजर से बात करते है तो उसका व्यवहार भी ठीक नहीं होता है. जो पार्षद बर्दास्त नहीं करेंगे.