Home पुलिस रेवाड़ी में प्रोडक्ट बेचने आई नाबालिग के साथ दुराचार : आरोपी संचालक...

रेवाड़ी में प्रोडक्ट बेचने आई नाबालिग के साथ दुराचार : आरोपी संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

71
0

रेवाड़ी में एक कंपनी के प्रोडक्ट बेचने वाली नाबालिग लड़की को डेयरी संचालक ने ही हवस का शिकार बना लिया। वह डेयरी संचालक के पास प्रोडक्ट बेचने आई थी। इस दौरान वारदात हुई। कसौला थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।

कसौला थाना पुलिस के अनुसार, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की एक कंपनी के प्रोडक्ट बेचती है। रविवार को वह प्रोडक्ट बेचते हुए गढ़ी बोलनी रोड स्थित नहर के पास बनी एक डेयरी पर पहुंच गई। इस दौरान डेयरी पर बैठे कुछ लोगों ने प्रोडक्ट देखे, जिनमें मसाज मशीन भी थी।

एक मशीन के साथ एक मशीन फ्री की जानकारी देने के बाद वहां बैठे लोगों ने उसे लेने से मना कर दिया। इसी बीच युवती दोबारा वहां पहुंची तो बाकी लोग जा चुके थे, लेकिन डेयरी संचालक रविन्द्र बैठा हुआ था। जिसने उसे बातों में लगाया और फिर उसे एक कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही युवती की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत रविन्द्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।