Home पुलिस नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

54
0

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

थाना सैक्टर 6 धारुहेड़ा पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान सैक्टर 6 धारूहेड़ा की गोयल कॉलोनी निवासी सुमित कुमार के रूप मे हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 26 अक्तूबर की रात को मैं और मेरा परिवार घर पर सोया हुआ था। अगले दिन सुबह जब हमने उठकर देखा तो मेरी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने बिस्तर पर नही मिली। हमने आस-पास पूछा पर उसका कहीं पता नही चला। नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

 

जाँच के दौरान पुलिस ने नाबालिक लड़की को बरामद करके उसका मैडिकल व मजिस्ट्रेट के समुख उसके ब्यान करवाने के बाद नाबालिग लड़की उसके वारसान के हवाले की गई थी तथा मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मैडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियोग मे पोस्को अधिनियम की धारा जोड़ी जाकर बुधवार को आरोपी सुमित कुमार निवासी गोयल कॉलोनी महेश्वरी सैक्टर 6 धारुहेड़ा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।