बावल थाना पुलिस ने नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर घर से भगाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान जिला फतेहाबाद निवासी अनिल कुमार के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि थाना बावल क्षेत्र मे रहने वाले पीड़ित लडकी के पिता ने पुलिस मे अपनी दी हुई शिकायत मे बताया था कि 29 अक्तूबर को उसकी लडकी स्कूल मे पढने के लिए गई थी और सांय के समय घर पर नही पहंची। उन्होंने लडकी को ढूंढने का काफी प्रयास किया परन्तू लडकी नही मिली।
तब पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर भारतीय दण्ड सहिंता की धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक लडकी को बरामद करके लिगल सैल के सम्मुख ब्यान करवाकर मैडिकल करवाया गया तथा बरामद नाबालिक लडकी को उसके वारसान के हवाले किया गया है। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए नाबालिक लडकी को भगाने वाले आरोपी अनिल कुमार को गिरफतार कर लिया है।