बैठक में अधिकांश परिवाद गली-मौहोल्लों में अवैध कब्जे और पानी निकासी की समस्या से सबंधित थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री ओपी यादव ने कहा कि निकायों में चेयरमैन की डीडी पावर इसलिए छिनी गई है क्योंकि वो भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए. उन्होंने कहा कि जबतक काम अधिकारी को करना है. निरीक्षण अधिकारी को करना है. तो उन्हें पावर देना जरुरी है. उन्होंने कहा कि आपको नहीं पता कि रेवाड़ी में चेयरमैन और इओ कितनी घूस खा रहे है.
राज्यमंत्री ओपी यादव ने इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा गलत तरीके से पेंशन काटे जाने के लगाये गए आरोप के जवाब में कहा कि वो झूठ फैला रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग मर चुके है या गलत तरीके से पेंशन ले रहे है केवल उनकी पेंशन काटी गई है. ओपी यादव ने कहा कि अबतक रही किसी भी सरकार ने पेंशन वितरण के लिए कोई सिस्टम नहीं बनाया था. उनकी सरकार ने भी 7 साल बाद परिवार पहचान पत्र बनाया एक सिस्टम बनाया है. ताकि सही लोगों को ही पेंशन मिले.