Home रेवाड़ी रेजांगला पार्क में स्थापित युद्ध विमान एचपीटी माडल का राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव...

रेजांगला पार्क में स्थापित युद्ध विमान एचपीटी माडल का राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया उद्घाटन

86
0

सामाजिक न्याय एवं सैनिक- अर्ध सैनिक कल्याण विभाग मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि रेजांगला पार्क अहीरवाल की वीर सैन्य परंपरा को जीवंत करता है, वीर सैनिकों की शहादत के लिए अहीरवाल जाना जाता है, यहाँ के युवा देश रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।  वीर सैनिकों के अदम्य साहस और उनकी वीरगाथा की जानकारी देने के लिए इस पार्क के म्युजियम  में उनके फोटो भी लगवाए गए हैं।

 

इसी कड़ी में युवाओं को वायुसेना में जाने के लिए प्रेरित करने और मोटीवेशन के लिए युद्ध विमान अनुरूप एचपीटी- 32 को सर्कल बनाकर उसे फ्रेम पर लगाया गया है। यह न केवल पार्क के नाम के उसकी शोभा बढ़ाएगा अपितु सेना के बारे में भी युवाओं को अधिक जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेजागंला के युद्ध में इस क्षेत्र के सैनिकों का विशेष योगदान रहा हैं और रेजागंला पार्क हमें उन वीर शहीदों कि याद हमेंशा दिलाता रहेगा।

Rajngla Park Program Minister OP Yadav 3

उन्होंने कहा कि इस पार्क में लगाया गया यह  युद्ध विमान  एचपीटी- 32 का माडल युवा पीढी में देश भक्ति कि भावना को जागृत करने का कार्य करेगा। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ओमप्रकाश यादव ने इस मौके पर लोगों कि समस्याओ को सुनाते हुए उनके निवारण हेतू सम्बंधित अधिकारीयो को निर्देश दिये।

जिला सैनिक बोर्ड की कल्याण अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल सरिता यादव ने मन्त्री ओमप्रकाश यादव का स्वागत करते हुए कहा कि फिलहाल म्यूजियम की मरम्मत की जरूरत है जिसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके अलावा इसमें अहीरवाल के रणबांकुरों और सैन्य पदक विजेताओं की भी जानकारी को शामिल किया जाएगा। युद्धक विमान के बाद प्रयास है कि अन्य सैन्य उपकरण यहां पर स्थापित किए जाए जिसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं ।

Rajngla Park Program Minister OP Yadav 2