बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए बिजली निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत रेवाड़ी के बाल भवन में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल और कोसली विधायक लक्ष्मण यादव सहित हरको बैंक के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव शामिल हुए ।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिजली विभाग आत्मनिर्भर बना है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी मोदी सरकार ने बड़े कार्य किए है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के समय में अब बिजली विभाग ने सभी ग्रीड को एक दूसरे से कनेक्ट कर दिया है। ताकि आवश्यकता के अनुसार एक से दूसरी जगह बिजली की आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य मिशन 2047 के तहत आयोजित बिजली महोत्सव का दीप प्रज्वलित करने उपरांत बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिजली सरप्लस है और पूरे प्रदेश में लोगों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है। हरियाणा सौर ऊर्जा क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य है। सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को सौर ऊर्जा के लिए 75 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है। इसके अलावा जल्द ही बड़ी बड़ी नहरों को कवर कर उन पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी जिससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि नहरों का पानी भी स्वच्छ रहेगा।
धारूहेड़ा में जाम और जलभराव की समस्या
इसके साथ ही सहकारिता मंत्री ने धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र और हाइवे पर लगने वाली जाम की समस्या को लेकर कहा कि ये मामला सरकार सरकार की संज्ञान में है । जिसपर जल्द काम शुरू किया जाएगा । उन्होंने कहा कि राजस्थान से बारिश के पानी के साथ कैमिकल युक्त पानी आने से ये समस्या ज्यादा बढ़ी हुई है।