Home राजनीतिक कांग्रेस ने अन्नदाताओं का किया था शोषण , बीजेपी ने किसानों के...

कांग्रेस ने अन्नदाताओं का किया था शोषण , बीजेपी ने किसानों के लिए लाभकारी योजनायें लागू की – सतीश खोला

73
0

कांग्रेस ने अन्नदाताओं का किया था शोषण , बीजेपी ने किसानों के लिए लाभकारी योजनायें लागू की – सतीश खोला

केंद्र
सरकार द्वारा रबी फसलों गेहूं की MSP में 50 रुपये/क्विंटल की वृद्धि, चना में 225 रुपये/क्विंटल की, मसूर में 300 रुपये/क्विंटल की, सरसों में 225 रुपये/क्विंटल की, जौं में 75 रुपये/क्विंटल की और कुसुम्भ की MSP में 112 रुपये/क्विंटल की वृद्धि करने पर पंकज राव ,राजबीर नंबरदार ,यशोधन शर्मा ,बिशम्बर दयाल ,हुकम सिंह ,लेख राम, राजकुमार ,सतपाल , कमल सिंह, सतीश कुमार ,जगदीश पंच ,कृष्ण यादव ,अशोक ,अजय ,शमशेर सिंह ने भाजपा नेता सतीश खोला को नांगल मुंदी के खेतों में बुलाकर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया ।
कांग्रेस ने अन्नदाताओं का किया था शोषण , बीजेपी ने किसानों के लिए लाभकारी योजनायें लागू की – सतीश खोला
 किसानों ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित मे ऐतिहासिक फैसले कर रही है जिससे किसानों को सीधा फायदा हो रहा है लेकिन विपक्ष
किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है ,किसान अब बहकावे में आने वाले नही है इसलिए हम सब खेती करने वाले लोग भाजपा सरकारों के साथ खड़े है । सतीश खोला ने कहा कि 70 वर्षो में कॉग्रेस ने अन्नदाता का शोषण किया अब भाजपा सरकार किसानों लिए लाभकारी योजनाएं लागू कर रही है तो इनको हजम नही हो रहा लेकिन देश का अन्नदाता मोदी जी का आभार जताने में लग रहा  है ।