रेवाड़ी जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 4 पर एक नामालूम अधेड़ का शव मिला। जानकारी देते हुए जीआरपी एएसआई उर्मिला देवी ने बताया कि आज प्रातः9-30बजे जीआरपी को एक वृद्ध के बेसुध हालत में स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर4पर पड़े होने की सुचना मिली । मौके जांच में वह मृत पाया गया।मृतक के पास ही एक जहरीला पदार्थ की शीशी मिली तथा कपड़ा तलाशी में एक पर्ची पर “मैं लावारिस हूँ मुझे ढूंढने की कोशिश न करें” लिखा मिला है।
जांचकर्ता ने बताया कि अधेड़ की जेब मे 21नवम्बर की एक रेलवे टिकट गढ़ी हरसरू से रेवाड़ी की मिली है।मृतक ने हल्का आसमानी कुर्ता,ब्राउन रंग की गर्म बनियान, सफेद पायजामा व कॉफी रंग का टोपा भी पहने है।मृतक का रंग गेहुंआ,गोल चेहरा,सफेद बाल है।प्रथम दृस्या अधेड़ की जहरीला खाने से मौत हुई प्रतीत होती है।मृतक का शव पहचान व पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।