रेवाड़ी अपडेट : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आगामी 17 व 18 जनवरी को किसानों के पंजीकरण के लिए बंद रहेगा जबकि 19 जनवरी से किसानों के लिए पोर्टल फिर से रजिस्ट्रेशन हेतु खुल जाएगा। यह जानकारी डीसी यशेन्द्र सिंह ने दी।
डीसी ने विभाग की ओर से दिए निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल को अपग्रेड करने की प्रक्रिया के दौरान दो दिन पोर्टल बंद रहने के बाद 19 जनवरी से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल किसानों के पंजीकरण के लिए खोल दिया जाएगा और किसान अपनी फसल का ब्यौरा अपलोड कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दो दिन पोर्टल अपग्रेडेशन के दौरान किसानों को चिंता करने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है क्योंकि 17 व 18 को ही पोर्टल पंजीकरण के लिए बंद रहेगा और 19 जनवरी से पंजीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी।