इस बार धान सीजन में हरियाणा के किसान मंडी में अपनी फसल लाने के लिए खुद ही अपना शेड्यूल तय कर सकेंगे। सीजन में आने वाली दिक्कतों और टकराव को टालने के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है। जैसे ही धान की खरीद शुरू होगी, ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर जाकर किसान मंडी में फसल ले जाने का अपना दिन और समय तय कर सकेंगे।
प्रदेश में 46 लाख 98 हजार 833 एकड़ में धान की फसल लगाई गई है। फसल बेचने के लिए 750951 किसानों ने ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। 31 अगस्त तक पंजीकरण के बाद इसे बंद कर दिया गया है। 25 सितंबर से जैसे ही सरकारी खरीद शुरू होगी तो पोर्टल को फिर से खोल दिया जाएगा।
किसान अपनी पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर के आधार पर मंडी में अपनी फसल लाने की तिथि और समय निर्धारित कर सकेंगे। इसके बाद किसान के पास मैसेज आएगा और उसे दिखाकर वह मंडी में अपनी फसल बेच सकेगा। कृषि विभाग, मार्केटिंग बोर्ड और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं।