Home हरियाणा Photography Contest: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए आयोजित की जा रही ‘मेला...

Photography Contest: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए आयोजित की जा रही ‘मेला मोमेंट्स’ प्रतियोगिता, मिलेंगे 1 लाख रुपए तक नकद पुरस्कार

88
0
Photography

Photography Contest: डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि भारत देश में मेलों का विशेष सांस्कृतिक महत्व है। मेले लोगों और दिलों को आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर आजादी अमृत काल में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा फोटोग्राफी के शौकीन व फोटो प्रेमियों के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता (Photography Contest)‘मेला मोमेंट्स’ (Mela Moments) का आयोजन किया जा रहा है।

31 मार्च 2023 तक जारी रहेगी प्रतियोगिता

डीसी गर्ग ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता (Photography ) में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मेले के दौरान खींची गई सर्वश्रेष्ठ फोटो जमा कर सकते हैं और नकद पुरस्कार एवं आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चैत्र नवरात्रि (31 मार्च 2023) तक जारी रहेगी। बेहतरीन फोटो के लिए प्रतिभागियों को अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से पुरस्कार दिए जाएंगे।

मिलेंगे नकद पुरस्कार

उन्होंने बताया कि Mela Moments प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम एवं मासिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार श्रेणी के लिए अंतिम पुरस्कार एक लाख रुपए,75 हजार रुपए और 50 हजार रुपए तथा मासिक पुरस्कार 10 हजार रुपए,7,500 रुपए और 5 हजार रुपए हैं।

प्रतिभागियों का किया आह्वान

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में जनजातीय समाजों के कई पारंपरिक मेले आयोजित किए जाते हैं। इनमें से कुछ मेलों का जुड़ाव जहां जनजातीय संस्कृति से है, वहीं कुछ अन्य मेले जनजातीय इतिहास एवं विरासत के संबंध में आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता (Photography) में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का आह्वान किया है।