Home रेवाड़ी बीकानेर के रावमावि में 25 जुलाई को लगेगा मेगा लीगल सर्विस कैंप

बीकानेर के रावमावि में 25 जुलाई को लगेगा मेगा लीगल सर्विस कैंप

65
0

आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से 25 जुलाई को प्रातः 9 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा।

 

सीजेएम एवं डालसा सचिव वर्षा जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मेगा लीगल सर्विस कैंप में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अलावा जिला समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सखी-वन स्टॉप सेंटर, जिला आयुर्वेद विभाग, यातायात पुलिस रेवाड़ी व कोमल डेन्टल अस्पताल द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित सेवाएं दी जाएंगी।

 

उन्होंने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक विशेष तौर पर महिलाओं के विधिक सेवाओं व केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है।