Home रेवाड़ी नगर परिषद EO ने ली बल्क वेस्ट जनरेटर की बैठक

नगर परिषद EO ने ली बल्क वेस्ट जनरेटर की बैठक

68
0

नगर परिषद EO ने ली बल्क वेस्ट जनरेटर की बैठक

कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रेवाड़ी अभय सिंह ने शुक्रवार को  सभी बल्क वेस्ट जनरेटर की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी होटल, रेस्टोरन्ट, समारोह स्थल, स्कूल, हॉस्पिटल के संचालकों को निर्देश दिए कि वे गीले कचरे का स्वंय की जगह पर निस्तारण करेंगे तथा सूखा कचरा नगर परिषद की डोर टू डोर गाडियों में डालेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने यहां प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे।

बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा सभी बल्क वेस्ट जनरेटर को कम्पोस्ट खाद बनाने की अलग अलग विधि के बारे में बताया गया तथा और गीले व सूखे कचरे से किस प्रकार से कम्पोस्ट खाद बनाई जाती है बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट नियम, 2016 व राष्ट्रीय हरित प्रधिकरण के दिशा निर्देशों अनुसार प्लास्टिक आइटम का प्रयोग नहीं करना है। यदि कोई डिस्पोजल आइटम आदि का प्रयोग करते हुए पाए जाते है तो नगरपरिषद रेवाड़ी द्वारा ठोस अपशिष्ट नियम, 2016 के तहत आपके विरुद्ध सख्त कार्यवाही  की जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा।