Home रेवाड़ी एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करके पैसे निकालने का आरोपी गिरफ्तार

एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करके पैसे निकालने का आरोपी गिरफ्तार

65
0

जांचकर्ता ने बताया कि धारूहेड़ा बस स्टैंड स्थित कैनरा बैंक की शाखा में लगे एटीएम बूथ घुसे एक व्यक्ति ने 25 सितंबर को छेड़छाड़ करते हुए 3 हजार रुपए निकाल लिए। बैंक अधिकारियों की तरफ से जांच की गई तो मशीन से 3 हजार रुपए बगैर डिटेल्स निकलना पाया गया।

इसके पश्चात शाखा प्रबंधक विक्रम यादव ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में पता लगाया वारदात में शामिल आरोपी आबिद नूंह की जेल में बंद है। इसके बाद पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।