Home रेवाड़ी घर से पानी की मोटर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

घर से पानी की मोटर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

65
0
rewari

जांच अधिकार एसआई सतबीर सिंह ने बताया कि महताब सिंह पुत्र श्री जसराम निवासी रायसराना थाना मांढ़ण जिला अलव हाल तुलाराम विहार गली न. 3 रामपुरा रेवाड़ी ने शिकायत दी की मैंने तुलाराम विहार में अपने मकान का काम चला रखा है। 07 जुलाई की रात को मेरी पानी की मोटर चोरी हो गई।

 

 

पुलिस ने महताब सिंह की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी रामपुरा निवासी विनय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी से चोरी की गई पानी की मोटर बरामद कर ली है।