Home रेवाड़ी लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक की गोली मार कर हत्या का आरोपी...

लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक की गोली मार कर हत्या का आरोपी गिरफ्तार

68
0

जांचकर्ता धारूहेड़ा थाना के एसआई पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव जिरोली निवासी संतोष कुमार ने बताया था कि मेरे चाचा का लड़का 19 वर्षीय मनीष कुमार करीब 15 दिन से धारूहेड़ा आया हुआ था और एक महिला के साथ रहता था। मुझे पता चला है कि वह महिला पहले मनोज के साथ रहती थी। अब उसको छोड़ कर मेरे चेचरे भाई मनीष के साथ रहती थी।

मनोज कुमार करीब चार पांच दिन से धारूहेड़ा में मेरे चचेरे भाई मनीष व महिला के पास आया हुआ था। शनिवार की रात मनोज कुमार करीब 12 बजे मेरे भाई मनीष को बाएं तरफ कनपटी में गोली मारकर मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गया। महिला जो मनोज को छोड़कर मेरे भाई मनीष के साथ रह रही थी इसी रंजिश को लेकर मनोज ने गोली मारी है। घायल युवक की अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई।

मौत होने के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।