जांचकर्ता ने बताया कि राजस्थान के जिला अलवर के गांव बडोद निवासी अशोक ने बतलाया था कि वह अपने मामा बाबूलाल के साथ ट्रक में टमाटर भर कर आजादपुर मंडी दिल्ली गए थे। 09.11.2007 को रात 10.00 बजे टमाटर खाली करके कोटपूतली के लिए चले थे। 12.30 बजे रात एन एच-8 साबी पुल से नीचे शनि मंदिर से आगे हमारे आगे एक मैक्स या बोलेरो गाड़ी जिसमें 8/10 आदमी बैठे थे ने आगे लगा दी। मैंने गाड़ी को रोक दिया तो दो लडके मेरी खिड़की से 4/5 लड़के दूसरी खिड़की से जबरदस्ती गाड़ी में घुस गए।
मेरे व मेरे मामा बाबुलाल के साथ मारपीट करने लग गए। जिसमें एक लड़के के पास देशी कट्टा व एक के पास चाकू था। उन्होंने कहा शोर मचाया तो गोली मार देगें। मेरे को ड्राइवर सीट से नीचे उतार लिया। एक लड़का ड्राइवर सीट पर बैठ गया तथा मेरी जेब से करीब 2400/- एक भाड़ा पर्ची व गेट पास आजादपुर मंडी दिल्ली व मेरी घड़ी व बाबुलाल से DL. निकाल लिया फिर हमारे दोनों के मुहं हाथ पैरों को कपडे से बाध कर गाड़ी में डाल लिया और ट्रक लूट कर ले गए थे। आरोपी तावडू रोड पर निजामपुर गांव के पास रोड पर पेड़ों के पीछे गड्ढे में डाल गए और तावडू की तरफ भाग गए।
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर इस मामले में गांव चिलुका निवासी जलालुद्दीन, अम्मू उर्फ झम्मू, गांव चिरौली निवासी खुर्शीद उर्फ पप्पू, मोहम्मद युसुफ, मुबीन व नवल खान को पहले गिरफ्तार कर लिया था और आरोपी अख्तर फरार चल रहा था। 28 अप्रैल 2008 को अदालत ने अख्तर को पीओ घोषित किया था। पुलिस ने सूचना पर रविवार को आरोपी अख्तर को गिरफ्तार कर लिया।