Home हरियाणा आजादी के अमृत महोत्सव पर पर्यावरण संरक्षण को बनाए जनअभियान

आजादी के अमृत महोत्सव पर पर्यावरण संरक्षण को बनाए जनअभियान

74
0

आजादी के अमृत महोत्सव पर पर्यावरण संरक्षण को बनाए जनअभियान

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेवाड़ी जिला में पर्यावरण संरक्षण को जनअभियान बनाना होगा। इसके तहत अधिक से अधिक पौधरोपण जिसमें सभी नगर परिषद व पालिका क्षेत्र तथा ग्राम पंचायतों को अधिक भागीदार बनाना होगा। उन्होंने यह बात गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणाएं व जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।

श्री यशेंद्र सिंह ने कहा कि पौधरोपण व उनकी देखभाल में अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बनाया जाए ताकि अमृत महोत्सव के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। इसके लिए पौधरोपण की एक दिन मेगा ड्राइव भी की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों के प्रोजेक्ट तैयार हो चुके है वह सभी तुरंत उनके कार्यालय में अपनी रिपोर्ट सबमिट करें साथ ही जो नए कार्य चालू होने है उनकी प्रक्रिया के लिए आवश्यक औपचारिकताएं मुख्यालय व जिला स्तर पर पूरी करें।

उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा नगर पालिका के प्रधान पद के उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। संबंधित नगर पालिका क्षेत्र में लागू आदर्श आचार संहिता के चलते उस क्षेत्र से संबंधित विकास परियोजनाओं को अभी इस सूची से बाहर रखा जाए। उन्होंने विभागवार विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के स्थलों पर विभागाध्यक्ष नियमित रूप से दौरा करें और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराए।