Home रेवाड़ी माजरा एम्स: लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई रजिस्ट्री प्रकिया

माजरा एम्स: लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई रजिस्ट्री प्रकिया

51
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कुंड स्थित आईटीआई परिसर में बनाए गए केंद्र पर जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले ग्रामीणों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के उपनिदेशक डा. नरेश कुमार ने भू मालिकों को रजिस्ट्री कराने पर बधाई दी. भू-मालिकों ने जमीन रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल,केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह,सहकारिता मंत्री डा बनवारी लाल का आभार प्रकट किया.

 

इस अवसर पर डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि एम्स निर्माण एक ऐतिहासिक कार्य है,जिसे वर्षों तक याद किया जाएगा और आने वाली पीढियों को उनके घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने दोहराया कि वे भी भागयशाली हैं कि उनके कार्यकाल में इतनी बड़ी परियोजना के गवाह बनने जा रहे हैं.

Majra AIIMS

इस बीच उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने भू मालिकों को रजिस्ट्री प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी ना आने पाएं,इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और तय समय में रजिस्ट्री कराने की बात दोहराई. उन्होंने बताया कि माजरा एम्स प्रोजेक्ट में जमीन देने वाले किसानों की सुविधा के लिए कुंड आईटीआई परिसर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है,ताकि इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके.

 

एम्स निर्माण के लिए भूमि की रजिस्ट्री होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी :

सोमवार को प्रशासन की ओर से एम्स प्रोजेक्ट के लिए जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होने पर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे. रजिस्ट्री कराने आए भू मालिकों ने विक्टरी का चिंह बनाकर खुशी प्रकट की.एम्स निर्माण समिति के अध्यक्ष जगदीश चंद्र ने बताया कि इलाके के लिए एम्स एक बड़ी सौगात है. जिस परियोजना के शुरू होने इलाके की तस्वीर और तक़दीर बदलने वाली है.

majra AIIMS 1

बाबूलाल की गई पहली रजिस्ट्री

एम्स निर्माण के लिये ग्रामीणों से सरकार के नाम शुरू की गई रजिस्ट्री प्रक्रिया में सबसे पहली रजिस्ट्री गांव माजरा निवासी बाबूलाल सुपुत्र सोहनलाल की गई.वहीं बाद में गिरधारी सुपुत्र भूप सिंह और महाबीर सुपुत्र बेगराज ने कार्य की शुरूआत की. इसके उपरांत ग्रामीणों ने नियमानुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भागीदार बनते हुए रजिस्ट्री कराई.

 

इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति :

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद रविन्द्र यादव, डीआरओ राकेश कुमार, तहसीलदार प्रदीप देशवाल,जितेंद्र सिंह यादव,यशवंत प्रधान,विनोद कुमार,मंजीत सिंह,विपिन यादव,दिलबाग सिंह,देसराज सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.