Home पुलिस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत ,...

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत , 11 घायल

1257
0

दिल्ली –जयपुर हाइवे पर आज सुबह सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि परिवार के 11 सदस्य घायल हो गए. जिन्हें बावल के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिस क्रूजर गाड़ी में परिवार सवार था उसकी रफ़्तार काफी तेज थी. जिसकी ट्रक के साथ टक्कर के कारण ये बड़ा हादसा हुआ है.

 

दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे नम्बर 48 पर रेवाड़ी जिले के बावल इलाके में ये हादसा हुआ है. तस्वीरों में आप देख सकते है कि हादसा कितना जबर्दस्त हुआ होगा, जो क्रूजर गाड़ी के परखचे उड़ गये. जानकारी के मुताबिक जयपुर के पास सामोद गाँव का एक परिवार क्रूजर गाड़ी में सवार होकर अपने दादा जी की अस्तियों को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गया था.

 

accident 1

मंगलवार सुबह ये परिवार वापिस अपने घर लौट रहा था कि रेवाड़ी के बावल में ओढ़ी कट के पास ये हादसा हो गया. हादसे के तुरंत बाद बावल प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचा. इस हादसे में दो महिला , एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि घायल 11 लोगों को बावल के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में 35 वर्षीय भानूराम, 33 वर्षीय महेन्द्र, 15 वर्षीय आशीष, 35 वर्षीय सुगमा देवी और 95 वर्षीय भोरी देवी शामिल हैं। एसडीएम बावल ने बताया कि परिवार से बातचीत में पता चला है कि क्रूजर गाड़ी के ड्राइवर को नींद का झटका आ गया था. जिसके कारण ये सड़क हादसा हो गया. जबकि घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम लगी हुई है.

इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीँ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगमी कार्रवाही शुरू कर दी है.