Home हरियाणा महेंद्रगढ़ – विजिलेंस के हत्थे चढ़ा तहसीलदार का रीडर, 20 हजार कि...

महेंद्रगढ़ – विजिलेंस के हत्थे चढ़ा तहसीलदार का रीडर, 20 हजार कि रिश्वत लेते काबू

77
0

बता दें कि संजय सैनी नाम के एक व्यक्ति की तक्षीम का मामला था. जिससे नांगल चौधरी की तहसील के तहसीलदार अजय कुमार का रीडर रामसिंह 20 हजार रूपए की घूस मांग रहा था. संजय सैनी की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और रंगे हाथों तहसील के अंदर से ही रीडर रामसिंह को काबू कर लिया.

इस मामले में विजिलेंस टीम इंचार्ज नवल किशोर शर्मा ने कहा कि रीडर को 20 हजार की रिश्वत लेते काबू किया है. तहसीलदार की संलिप्ता की जाँच करने के लिए तहसीलदार से भी पूछताछ की जायेगी. फिलहाल रीडर और तहसीलदार को विजिलेंस टीम अपने साथ ले गई.