जांचकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 29.01.2023 को अनाज मण्डी रेवाड़ी मे सेनैटरी व्यापारी नवीन पुत्र देवदत के घर/दुकान से समय करीब 7.50 पीएम पर तीन नौजवान युवक हथियार सहित उसकी दुकान पर आए और दुकान की घंटी बजाई तब व्यापारी अपने मकान में परिवार के साथ खाना खा रहा था। तब वह नीचे आकर सट्टर खोलकर देखने लगा तो उसे कोई नही दिखाई दिया। तब अचानक तीनों युवक अन्दर आ गए और हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करके 5-7 लाख रुपए लूट कर ले गए थे।
तब पुलिस को सुचना मिलने पर उक्त व्यापारी कि शिकायत पर थाना माडल टाऊन रेवाड़ी मे लूट का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने मामले मे त्वरित संज्ञान लेते हुए वारदात का पता लगाने व आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए जिला रेवाड़ी पुलिस की अलग अलग पांच टीमो का गठन किया गया था। सभी टीमो द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो का पता लगाया गया और सोमवार को मामले मे सलिंप्त 4 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो से पुछताछ करने पर वारदात में संलिप्त भुपेन्द्र सिहं निवासी अमर कॉलोनी जिला मथुरा उतर प्रदेश व नितिन जिला रेवाड़ी को भी पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी नितीन निवासी बिठवाना से वारदात में लुटे गये 55 हजार रुपये भी बरामद किये गये।