Home ब्रेकिंग न्यूज Lok Sabha Elections: तृतीय लिंग 50 के बाद चुनाव सूची से गायब,...

Lok Sabha Elections: तृतीय लिंग 50 के बाद चुनाव सूची से गायब, चौंकाने वाला खुलासा

107
0
Lok Sabha Elections: तृतीय लिंग 50 के बाद चुनाव सूची से गायब, चौंकाने वाला खुलासा

Ambala Lok Sabha की बात करें तो यहां कुल 75 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, जिनमें से केवल एक की उम्र 50 साल से अधिक है। इनमें से दो थर्ड जेंडर युवा हैं जिन्होंने पहली बार मतदान किया है, जो अंबाला शहर और मुलाना में हैं।

समाज में महिला-पुरुष के समान सम्मान पाने के लिए संघर्ष कर रहा तीसरा लिंग आज भी कई समस्याओं से घिरा हुआ है। जब मतदान की बात आती है, तो लोकतंत्र में सभी को समान अधिकार हैं, लेकिन तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या नाममात्र है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या नगण्य है. Ambala Lok Sabha की बात करें तो यहां कुल 75 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, जिनमें से केवल एक की उम्र 50 साल से अधिक है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के अनुसार, Ambala Lok Sabha क्षेत्र में 19 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से केवल 75 तृतीय लिंग मतदाता हैं। जबकि Ambala जिले में इनकी संख्या केवल 46 है। इनमें से दो थर्ड जेंडर युवा हैं जिन्होंने पहली बार मतदान किया है, जो Ambala शहर और मुलाना में हैं।

इसके बाद 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 25 तृतीय लिंग मतदाता, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के 11 तृतीय लिंग मतदाता, 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के सात तृतीय लिंग मतदाता, इस आयु वर्ग के शून्य मतदाता 50 से 59 वर्ष के और 60 से 69 वर्ष के आयु वर्ग में केवल एक थर्ड जेंडर मतदाता है। वह भी Ambala Cantt का रहने वाला है। इसके साथ ही 70 वर्ष से 100 वर्ष आयु वर्ग में कोई भी तृतीय लिंग मतदाता नहीं है। संभावना है कि या तो वे जीवित नहीं बचे, या फिर इलाका छोड़कर कहीं और चले गये. इस कारण वे सरकारी तंत्र और मतदाता सूची से गायब हो गये हैं.

मेरी उम्र 58 साल है, वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए: महंत पारो

सोनिया कॉलोनी स्थित आशियाना डेरा की महंत पारो शर्मा का कहना है कि अब हमारे मतदाता पहचान पत्र बनने शुरू हो गए हैं। कुछ समय पहले भी एक टीम आई थी, जिसने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार किए थे। मेरी अपनी उम्र 58 साल है. ऐसे में अगर वोटर लिस्ट में इसका जिक्र नहीं है तो ये मामला हैरान करने वाला है. हम सब भी वोट देने जाते हैं.

अधिकारी के अनुसार

जो भी थर्ड जेंडर हैं, अगर उम्र के हिसाब से उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो हम दोबारा स्क्रीनिंग कराते हैं. शिविरों में जाकर लोगों को जागरूक करने का भी काम करेंगे। -संदीप कुमार, चुनाव अधिकारी एवं तहसीलदार, जिला चुनाव कार्यालय, अंबाला।