हरियाणा का नांगल चौधरी इलाका प्रदेश का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका माना जाता है. लेकिन अब इस इलाके में बन रहे मल्टीमाईल लाजिस्टिक्स हब से इस इलाके का पिछड़ापन दूर होने वाला है. मल्टीमाईल लाजिस्टिक्स हब बनने से जहाँ एक तरफ इस इलाके का सुधार होगा वहीँ दूसरी तरफ रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.
इस काम की शुरुआत न्यू डाबला रेलवे स्टेशन से की गई है. इस कार्य पर करीब 150 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है. हब में पानी लाने के लिए भी विशेष तौर पर कार्य किया रहा है. इसके लिए 11 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जा रही हैं. ताकि लॉजिस्टिक हब में पानी की किल्लत ना हो.
इस हब की वजह से वहां रहने वाले ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उनके आवागमन के लिए एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इससे छिलरो गांव के रहने वाले लोग परेशान ना हो और उनका आना जाना सुगम बना रहे. इस पूरे काम के संपूर्ण होने की जानकारी लेने के लिए नांगल चौधरी के भाजपा विधायक डाण अभय सिंह यादव ने चीफ आपरेटिंग आफिसर संजीत सिंह के साथ एक बैठक की और इस पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट ली.
विधायक डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि लाजिस्टिक हब के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचा तैयार हो रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं हरियाणा पीडब्ल्यूडी द्वारा लाजिस्टिक हब तक सड़क मार्ग का निर्माण पूर्ण होने के कगार पर है. इसी तरह नहर से पानी ले जाने की व्यवस्था पर भी काम चालू है. डेरोली अहीर 220 केवी पावर हाउस से विशेष लाइन बिछाने का काम भी चालू हो चुका है.आने वाले कुछ महीनों में लाजिस्टिक हब का बाहरी आधारभूत ढांचा बनकर तैयार हो जाएगा.इसके बाद आंतरिक विकास की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.