Home रेवाड़ी गांवों में बनाई जाने वाली लिंक रोड के लम्बित कार्य 30 नवंबर...

गांवों में बनाई जाने वाली लिंक रोड के लम्बित कार्य 30 नवंबर तक करें पूरा

53
0

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुजान सिंह ने मार्किट कमेटी कार्यालय रेवाड़ी में मार्किट कमेटी रेवाड़ी कोसली से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समीक्षा बैठक में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो की स्कीम वाईज समीक्षा की। जिसमें मुख्यमंत्री घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणाओं के अतिरिक्त किए जाने वाले विकास कार्य, मण्डी वकर्स, श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना, इत्यादि के साथ-साथ कृषि कार्य करते समय किसान के साथ दुर्घटना, अंग कट जाना या मृत्यु होने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता योजना की भी समीक्षा की।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुजान सिंह ने कहा कि बोर्ड द्वारा गांवों में बनाई जाने वाली लिंक रोड के लम्बित कार्य 30 नवंबर तक पूरा किया जाएं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय दी जाने वाली वित्तीय सहायता के केसों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएं ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का पीडि़त परिवार को तुरंत लाभ मिल सके। उन्होंने मंडी में पैच वर्क, प्लेटफार्म, गेट, चार दिवारी से संबंधित कार्य को भी पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने मण्डी में बाजरे, कपास की आवक की भी समीक्षा की।

इस मौके पर सचिव मार्किट कमेटी रेवाडी नरेन्द्र यादव, कोसली सचिव भूपेन्द्र यादव, कार्यकारी अभियंता आरसी देशवाल, विक्रम यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।