Home रेवाड़ी बिजली गुल: रेवाड़ी के इन इलाकों में आज सुबह 10 से शाम...

बिजली गुल: रेवाड़ी के इन इलाकों में आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी गूल

113
0

आज गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रेवाड़ी की 8 कॉलोनियों में बिजली  6 घंटे के लिए बंद की गई है. रेवाड़ी शहर के भाड़ावास फीडर में आज भी तकनीकी काम किया जाएगा, जिसकी वजह से रामपुरा और भाड़ावास सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति बंद की गई है.

रेवाड़ी सिटी-1 सब डिवीजन के जेई अमित सोनी ने बताया कि झज्जर रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन से निकलने वाले भाड़ावास 33 केवी फीडर में पिछले दिनों कंडक्टर बदले गए थे. आज यहां और भी तकनीकी काम किया जाना है. जिसकी वजह से फीडर की बिजली आपूर्ति को बंद रखा जाएगा. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यानि 6 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद की गई है.

यहाँ रहेगी बिजली बंद 

तकनीकी कार्य के चलते शहर के मोहल्ला कुतुबपुर, रामपुरा, हंसनगर, मयूर विहार, तुलाराम विहार, सती कॉलोनी, खड्‌डा बस्ती की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.