Home पुलिस उप.निरीक्षक ने नम्बरदारो और चौकीदारो की टिकरी पहरा के सम्बंध में ली बैठक

उप.निरीक्षक ने नम्बरदारो और चौकीदारो की टिकरी पहरा के सम्बंध में ली बैठक

70
0

उप.निरीक्षक ने नम्बरदारो और चौकीदारो की टिकरी पहरा के सम्बंध में ली बैठक

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के दिशानिर्देशानुसार प्रबंधक थाना कोसली जिला रेवाड़ी उप.निरीक्षक मनोज कुमार ने अपनी नियुक्ति के बाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवो के नम्बरदारो तथा चौकीदारो की थाना परिसर मे टिकरी पहरा के सम्बंध मिटिंग ली है।

जिसमे प्रबंधक थाना कोसली ने अपने थाना के क्षेत्र मे पड़ने वाले सभी गांवो के नम्बरदारो ओर चोकीदारो को थाना परिसर मे बुलाकर सर्दी का मौसम शुरु होने पर पशुधन चोरी व अन्य वारदातो को रोकने के लिए गांव के आमजन से मिलकर गांवो मे टिकरी पहरा लगाने के बारे अवगत करवाया गया है। सभी चौकीदारो व नम्बरदारो को गांवो मे अवैध शराब, नशीले पदार्थ व अवैध हथियार जैसे अपराध पर अकुंश लगाने बारे दिशानिर्देश दिए है।

गांवो मे असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखने तथा किसी भी प्रकार के अपराध कि सुचना मिलती है तो तुरन्त प्रबधंक थाना को सुचित करने बारे अवगत करवाया गया है। सभी चोकीदार व नम्बरदार अपने- अपने गांव मे जागरुक रहकर पुलिस का सहयोग करके कानून व्यवस्था दुरुस्त करने मे अपना सहयोग दे। उन्होने कहा है कि पुलिस की मदद करने वाले चौकीदारो व नम्बरदारो को प्रशासन की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाएगा।