बिजली विभाग में एलडीसी पद की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में रेवाडी पुलिस की आर्थिक अपाध ईकाइ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव लिलोढ निवासी सचिन के रूप में हुई है। सीएम फ्लाइंग द्वारा अपने स्तर पर जांच के बाद कोसली थाना में पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जांच अधिकारी ने बताया कि सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सूबे सिंह ने शिकायत में बतलाया था कि सचिन निवासी लिलोढ द्वारा एयर फोर्स, डीएमआरसी, आईटीबीपी हरियाणा मे क्लर्क, लाईनमैन इत्यादी प्रतियोगी परीक्षाओ के पेपर सिस्टम हैक करवाकर पेपर मे पास करवाने का आश्वासन देकर पैसे लेने बारे व एक कैंडिडेट को 25 तारीख को हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित बिजली विभाग मे एलडीसी विज्ञापन न0 11/2019 कैटेगरी न0 4 पद की परीक्षा मे पेपर लीक करके नौकरी दिलाने बारे जांच मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी द्वारा की गई।
जांच के दौरान आरोपी सचिन व उसके अन्य साथियो की कई लोगों से बातचीत होनी पाई गई थी। जांच के दौरान दीपक यादव , अमित , प्रीतम , अमित कुमार, संदीप, राजेश, मनोज, योगेश, पुजा यादव, दीपक व प्रीति को शामिल जांच करके इनके कथन अंकित किए गए। पूजा निवासी बेरली, दीपक निवासी लिलोढ, योगेश निवासी कोसली, दीपक निवासी बेरली, मनोज निवासी लिलोढ के कथनो से आरोपी सचिन कुमार द्वारा उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षाओ मे पेपर लीक करवाने के घटनाक्रम मे सच्चाई पाई गई है।
पूजा ने अपने ब्यान मे स्वीकार किया है कि करनाल सैन्टर के अंदर यूडीसी का एग्जाम में वही प्रश्न आये जो पेपर लीक करके सचिन व उसके साथियो ने पढाया था। पूजा यादव इस परीक्षा में चयनित पाई गई और उसका चयन यूएचबीवीएनएल में होना पाया गया। कोसली थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर सूबे सिंह की शिकायत पर सचिन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने मामले में रविवार को आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसकी बुआ के बेटे ने जिला गुरुग्राम के कस्बा हेलीमंडी के श्रीराम चौक निवासी सचिन द्वारा पेपर आउट कर आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने के बारे में बताया था। उन्होंने सचिन से मुलाकात की तो उसने पेपर आउट कर नौकरी लगवाने के बारे में बताया और साथ ही किसी अन्य कंडिडेट को लेकर आने पर कमीशन देने का लालच भी दिया। लिलोढ़ निवासी सचिन ने अपनी रिश्तेदार पूजा यादव की आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने की बात की, जिसके बाद आरोपियों ने पूजा को दिल्ली बुला कर पेपर पढवाए। इस पेपर में पूजा पास हो गई थी और नौकरी के लिए उसका चयन हो गया था। बदले में हेलीमंडी निवासी सचिन ने आठ लाख रुपये लिए थे और एक लाख रुपये लिलोढ़ निवासी सचिन को कमीशन भी दिया था। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।