Home राजनीतिक कोसली को नगर पालिका का दर्जा सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीएम...

कोसली को नगर पालिका का दर्जा सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीएम से मिले विधायक लक्ष्मण यादव

90
0

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कोसली को नगर पलिका या नगर परिषद का दर्जा देने की मांग के आलावा कोसली के बाईपास का निर्माण , पांच करम के रास्तों का निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है. उन्होंने हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ की मांगों का ज्ञापन भी सीएम के समक्ष रखा है।

 

लक्ष्मण यादव ने मुख्यमंत्री से समक्ष मांगें रखते हुए याद दिलाया कि पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने कोसली आगमन पर कोसली उपमंडल को नगर पालिका या नगर परिषद का दर्जा देने की घोषणा की थी। कोसली विधायक ने क्षेत्र की वर्षों से चली आ रही मुख्य समस्याओं कोसली रेलवे फ्लाईओवर की मरम्मत कराने, कोसली अंडरपास का निर्माण कराने और कोसली बाईपास के निर्माण के कार्य को गति प्रदान कराकर जल्द निर्माण कराए जाने की मांग भी की। उन्होंने बताया कि जमीन नहीं मिलने की सूरत में बाईपास की दिशा को बदलने की भी मांग रखी, ताकि इसका निर्माण शीघ्र कराया जा सके।

 

विधयाक न ने परखोतमपुर से मोतला कलां, रोझूवास से सूमाखेड़ा, सुर्खपुर से मुंदडा, टहना से शादीपुर, मंदोला से मोडी, भडंगी से नाहड़ पीडब्ल्युडी रोड़ तथा कंवाली से मसीत (मोडा वाला मंदिर तक) के चार व पांच करम के रास्तों को सीसी-इंटरलॉकिंग टाइल से निर्माण कराए जाने के साथ-साथ कोसली विस क्षेत्र के गांवों में खेत खलियान योजना के तहत दडौली से दखोरा, दखोरा से लिसान, बोहतवास से बालधन खुर्द, नैनसुखपुरा से किशनगढ़ तथा सीहा से बचवालिया की ढाणी तक के रास्तों का निर्माण इंटरलॉकिंग टाइलों से कराए जाने की मांग भी रखी।

 

कोसली विधायक ने गैंगरेप पीडि़ता के परिवार की मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए उन्हें शीघ्र पूरा कराने की मांग की। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सभी मांगों पर विधायक के साथ लंबी चर्चा की और सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को दोहराते हुए नियमानुसार क्रमबद्ध तरीके से मांगों को पूरा कराने का भरोसा दिलाया।